प्रतिबंधित चायना डोर बेचते पाए गए एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन द्वारा चायना डोर के क्रय विक्रय एवम् अवैध रूप से चायना डोर को संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर/देहात क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण को दुकानों पर आकस्मिक रूप से चैकिंग कर प्रतिबंधित चायना डोर को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत रूप से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* (भा.पु.से) तथा अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री सचिन परते* के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री जितेन्द्र भास्कर* के नेतृत्व में टीम द्वारा पदमावती एवेन्यू से 01 आरोपी को मय प्रतिबंधित चायना डोर के 02 गट्टे जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

♻️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 04.01.2023 को थाना चिमनगंज नगर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पदमावती एवेन्यू में एक व्यक्ति प्रतिबंधित चायना डोर विक्रय करने के लिए खड़ा है।

♻️ *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए एवं गठित टीम मुखबिर के बताए स्थान पदमावती एवेन्यू पहुंची जहां मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति हाथ में थैली लिए खड़ा मिला, थैली चैक करते उसमे प्रतिबंधित चायना डोर के 02 गट्टे पाए गए। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध थाना चिमनगंज पर *अपराध क्रमांक 09/22 धारा 188 भादवि* के तहत पंजीबद्ध कर प्रतिबंधित चायना डोर के कुल 02 गट्टे जप्त कर विधिवत रूप से कार्यवाही की गई।

♻️ *जप्त माल मश्रुका*
▪️ प्रतिबंधित चायना डोर के 02 गट्टे आरोपी से जप्त किए गए।

🏆 *सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक श्री जितेन्द्र भास्कर थाना चिमनगंज, उनि मधु बंसल,आर शंकर,आर बृजभूषण की विशेष भूमिका रही।