कृषि मंडी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कल गुरुवार को

उज्जैन। मंडी प्रांगण में निशुल्क नेत्र, दंत, चेस्ट रोग परीक्षण का शिविर गुरुवार को लगाया जा रहा है। इसमें शहर के चिकित्सक मरीजों का निशुल्क परीक्षण करेंगे आंखों में मोतियाबिंद होने पर मरीज का निशुल्क ऑपरेशन में करवाया जाएगा।
कृषि मंडी व्यापारी जन सेवा समिति द्वारा आयोजित नेत्र शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल तथा विधायक पारस जैन रहेंगे। समिति अध्यक्ष अजय खंडेलवाल ने बताया कि गुरुवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का नेत्र, दंत एंड चेस्ट रोग का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा, जिसमें डॉ. अर्पित एरन, डॉ. नेहा एरन, डॉ. स्वप्निल जैन तथा डॉ. दिनेश शाह मरीजों का परीक्षण करेंगे। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र राठौर ने दी।