उद्यान से अतिक्रमण को हटाते हुए की चालानी कार्यवाही

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। शहर की स्वच्छता एवं सुन्दरता को प्रभावित करने वालो पर निगम द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। बुधवार को वार्ड 17 विश्व बैंक कॉलोनी ढांचा भवन में स्थित उद्यान में गंदगी करने पर संबंधित के विरूद्ध राशि रूपये 1500/- की चालानी कार्यवाही की गई।
वार्ड नं. 17 विश्व बैंक कॉलोनी ढ़ांचा भवन बड़ी मस्जिद के पीछे स्थित नगर निगम के स्वामित्व के उद्यान में कथित व्यक्तियों द्वारा मारूति कार खड़ी करने, बांस बल्लियां एवं चबुतरे का निर्माण कराया जा रहा था। जिसको उद्यान विभाग की टीम द्वारा हटवाकर गया एवं अतिक्रमण करने पर संबंधित पर राशि रूपये 500-500 की कुल राशि 1500 का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
कार्यवाही उद्यान विभाग के उपयंत्री श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया, पर्यवेक्षक श्री मनीष पांडे एवं दरोगा श्री विजय परिहार, उमेश सांखला द्वारा की गई एवं संबंधित को भविष्य में उद्यान में गंदगी न फैलाने की हिदायत भी दी गई।

समस्त नागरिको से अपील है कि उद्यान में किसी भी प्रकार की गंदगी जैसे उद्यान में कुत्तो को घुमाना, कचरा फेकना, सी एण्ड डी मटेरियल नही डाले अन्यथा सबंधित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राशि रूपये 1000/- अर्थदण्ड किया जाएगा। स्वच्छता मिशन 2023 अंतर्गत निरीक्षण आरंभ है, शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने में नगर निगम का सहयोग प्रदान करें।