उज्जैन, इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन व “ग्लोबल-मीट” के अतिथिगण का उंज्जैन, भगवान श्री महाकाल के पूजन अर्चन तथा ” श्री महाकाल लोक” भ्रमण हेतु आगमन का क्रम सतत जारी है!
मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि अतिथि सत्कार की व्यापक तैयारियां की गयी हैं. त्रिवेणी संग्रहालय व प्रशासनिक कार्यालय के सम्मुख स्थापित सत्कार सेंटर में उन्हें एक ही स्थान पर सभी जानकारी, दर्शन सुविधा, महाकाल-लोक भ्रमण हेतु कार्ट के साथ गाइड भी उपलब्ध कराए गए हैं!
पूजन दर्शन व भगवान श्री शिव के जीवन पर आधारित सजीव, साक्षात मूर्तिशिल्प के भ्रमण, वृतांत से अतिथि गण रोमांचित होकर अलग दुनियां में चले गए हों ऐसा अनुभव बताते हैं। आज दिनाँक तक 650 से अधिक अतिथि मंदिर पधार चुके हैं,अतिथि गण हेतु भस्म आरती की व्यवस्था भी की गई है ,अपने अनुभव अतिथि गण ने इस तरह साझा किये!