उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन झोन समितियों झोन क्रमांक 05 एवं 06 के अध्यक्षो का निर्वाचन गुरूवार को नगर निगम में नगर निगम अध्यक्ष एवं पीठासीन अधिकारी श्रीमती कलावती यादव द्वारा सम्पन्न कराया गया।
झोन क्रमांक 05 में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद श्री पुरूषोत्तम मालवीय को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया इसी प्रकार झोन क्रमांक 06 में निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार वार्ड 35 के पार्षद श्री संग्राम सिंह भाटिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। परिणाम घोषित होने के पश्चात् निर्वाचित प्रत्याशियों का पुष्पमालाओं से स्वागत निगम अध्यक्ष एवं पीठासीन अधिकारी श्रीमती कलावती यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं उपस्थित पार्षदों द्वारा किया गया एवं मिठाई वितरित की गई। निर्वाचन प्रक्रिया में महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं समस्त पार्षदों सहित अपर आयुक्त एवं प्रभारी सचिव आर.एस. मण्डलोई परिषद कार्यालय के अधीक्षक श्री अहमद रईस निज़ामी उपस्थित थे।