उज्जैन। श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई जी च्मानस भूषणज् का महामण्डलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह मकर संक्रांति १५ जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजन द्वारा श्री मौनतीर्थ पीठ, गंगाघाट, उज्जैन में प्रात: ११ बजे से आयोजित इस भव्य समारोह में देशभर के अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर एवं संतजनों के साथ ही मालवा प्रांत के संघ प्रचारक श्री बलिराम पटेल व उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल जी, राष्ट्रवादी विचारक के.एन. गोविंदाचार्य जी, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी, मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल पिफरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, रामलाल मालवीय आदि मुख्य रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पंचायती अखाड़ा़ श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रवीन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि आज शनिवार को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी संन्यास दीक्षा की विधि सम्पन्न करवाएंगे। 15 जनवरी को सभी अखाड़ों की उपस्थिति में पट्टाभिषेक एवं चादर विधि सम्पन्न होगी।
प्रातः 9.45 बजे एक छोटी शोभायात्रा श्री मौनतीर्थ पीठ से निकाली जाएगी जिसमें बंगाली समाज की महिलाएं शंख ध्वनी करते हुए चलेगी साथ ही महाकाल भस्म रमैया मण्डल के सदस्यगण शामिल होंगे। यह यात्रा कार्यक्रम के मंच पर पहुंचेगी जहां महाराजजी का सात नदियों (गंगा, शिप्रा, नर्मदा, कावेरी, कृष्णा, गोदावरी, यमुना) के जल से अभिषेक किया जाएगा। उपस्थिति सभी अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवीन्द्रपुरी जी महाराज और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव रामरतनगिरिजी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाईजी को आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानंद गिरि संन्यास दीक्षा देंगे। संन्यास लेने के बाद पूज्य भाईजी श्रीश्री १००८ महामण्डलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानन्द गिरि जी महाराज के नाम से जाने जाएंगे। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में स्वामी सुमनानन्द गिरि जी महाराज सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान देंगे। कार्यक्रम के पश्चात संतजनों के लिए भण्डारा का आयोजित किया जाएगा।