प्रख्यात कवि कुमार विश्वास भस्म आरती में आये व पूजन अर्चन किया

उज्जैन, देश के ख्यात कवि कुमार विश्वास श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती में शामिल हुए,वे महू में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करने आए थे! उन्होंने गर्भ गृह में महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया महाआरती में भी शामिल हुए !
कुमार विश्वास ने चर्चा के दौरान बताया कि वे महाकाल का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं महू कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले बाबा का आशीर्वाद लिया है, उन्होंने कहा इसके पहले वे श्रावण के आखिरी सोमवार को दर्शन के लिए आए थे!