कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने शनि मन्दिर एवं त्रिवेणी घाट पर तैयारियों का जायजा लिया

उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने आज देर शाम शनि मन्दिर जाकर 21 जनवरी को शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन व स्नान के लिये सभी व्यवस्थाएं की तैयारी का जायजा लिया।

शनि मंदिर पर शनिचरी अमावस्या के स्नान एवं दर्शन की लिए संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है. स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिये पृथक लाइन एवं दर्शन के लिये पृथक लाइन लगाई जाएगी। साथ ही स्नान के दौरान घाट पर सुरक्षा बंदोबस्त के लिये सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री संतोष टैगोर, एएसपी श्री आकाश भूरिया एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।