उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में 23 जनवरी की शाम को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर महाकाल के बलिदानी बेटों के सम्मान में ‘शौर्यांजलि’ कार्यक्रम का आयोजन शहीद समरसता मिशन करने जा रहा है. देशभक्ति से ओत-प्रोत इस विरले कार्यक्रम में उज्जैन संभाग के शहीद परिवारों की मिशन में मंच पर गरिमामय उपस्थिति होगी.
शहीदों की शहादत और उनके वीर परिवारों के त्याग को नमन करते हुए मिशन परिवारों का अभूतपूर्व सार्वजनिक नागरिक सम्मान करेंगा. जिसमें गंगाजल से वीरमाताओं व वीरांगनाओं का पाद-प्रक्षालन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण जी 2 फरवरी, 2006 में लद्दाख में शहीद हुए गजेन्द्र सुर्वे जी के परिवार को सर्वसुविधा युक्त पक्का भवन निर्मित कर भेंट करने के उद्देश्य से ‘वन चेक वन साइन फॉर शहीद’ अभियान का शंखनाद करेंगे, जिसमें जनसहयोग से शहीद के परिवार के लिए भवन बनाया जाएगा। साथ ही समारोह में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट प्रकाश माली देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।
देश के 11 राज्यों में विगत 15 वर्षों से शहीद सेवा का कार्य कर रहे शहीद समरसता मिशन द्वारा अमर शहीदों के सम्मान में देश के 75 शहरों में होने वाले ‘शौर्यांजलि’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में 23 जनवरी, 2023 की शाम 6 बजे कालिदास अकादमी मैदान में आयोजित होगा.
कार्यक्रम में जनरल B.S. सिसोदिया (रिटा.) की गरिमामय उपस्थिति होगी.साथ ही देश भर से सेवारत व पूर्व सैनिक, शहीदों के परिवार समेत राष्ट्रप्रेमी शामिल हो रहे है।
हमारा आग्रह है कि आप मीडिया के बंधु भी शहीदों की सेवा में आयोजित इस आयोजन में जरूर पधारें और “सर्वोच्च बलिदान को सर्वोच्च सम्मान” के संकल्प के साथ शहीद समरसता मिशन परिवार जुड़े।