करियर मेला आयोजित

उज्जैन। शासकीय शालिग्राम तोमर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दौलतगंज में प्राचार्य राजेंद्र पुरोहित के निर्देशन में करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ अध्यापक अनिल गुप्ता तथा विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती पूजा द्वारा की गई। विक्रम विश्वविद्यालय की डॉ. शिवि भसीन, एमआईटी कॉलेज से प्रवीण शर्मा, निर्मला कॉलेज से डॉ. सुशील कुमार, अल्पाइन कॉलेज से डॉ. मीना वाधवानी, प्रशांति कॉलेज से गरिमा सोनी तथा महाराज कॉलेज से रंजना शिंदे आदि विषय विशेषज्ञों द्वारा करियर संबंधी व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा निर्देशित व्यवसायिक शिक्षा संबंधी फिल्म दिखाई गई। संचालन विद्यालय की उच्च माध्यमिक शिक्षक डॉ. मनीषा राठौर ने किया। संकुल अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर विभिन्न संस्थानों के स्टाल पर जाकर अपनी करियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। आभार विद्यालय की उच्च माध्यमिक शिक्षिका हेमा चंदन ने माना। कार्यक्रम में विशेष सहयोग खान सर, डॉ. पल्लवी मैवाल तथा सीमा ओगरा का रहा।