गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे

उज्जैन । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव दशहरा मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव प्रात: 8.58 बजे दशहरा मैदान के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन, मध्य प्रदेश गान होगा। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव प्रात: 9.05 बजे से 9.10 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रात: 9.10 बजे से 9.30 बजे तक मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करेंगे। कार्यक्रम में प्रात: 9.30 बजे से 9.45 बजे तक राष्ट्रपतिजी के जय के नारे, हर्षफायर एवं मार्चपास्ट किया जायेगा। इसके बाद प्रात: 9.45 बजे से 10.15 बजे तक झांकियों का प्रदर्शन होगा। तत्पश्चात प्रात: 10.20 बजे से 11.30 बजे तक मुख्य अतिथि के द्वारा पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।