उज्जैन । बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रोरेट के मीटिंग हॉल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह दांगी ने कार्यक्रम की अध्यक्ष सुश्री अंकिता धाकरे को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में निर्वाचन के महत्व को दर्शाने वाले गीत ‘‘मैं भारत हूं‘‘ का प्रदर्शन किया गया। गीत प्रदर्शन के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा उपस्थित जनों को मतदाता शपथ भी दिलवायी गई। इस दौरान ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ थीम महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों की निबंध, चित्रकला, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। साथ ही निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ एवं निर्वाचन में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री साबीर अहमद सिद्धीकी सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।