करेली ! नगर की सामाजिक एवम रचनात्मक संस्था ,वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा बसंत पंचमी उत्सव के साथ हल्दी कुंकु का कार्यक्रम एवम लोकतंत्र का पर्व गणतंत्र दिवस भी मनाया गया, इस कार्यक्रम में माँ सरस्वती जी की पूजा कर , सरस्वती वंदना की गई एवम सभी मातृशक्ति द्वारा पीले वस्त्रों के साथ फूलों का श्रृंगार किया था , रोचक गेम्स खेले गए , कहावतों के साथ अपने पतिदेव के नाम लिए गए सभी को सुहागपात्र वितरण किया गया।
संस्था द्वारा हाथों में तिरंगा झंडा फहराते हुए देशभक्ति गीत भी गाये गए , स्वल्पाहार के साथ भारत माता की जय , वन्दे मातरम ओर वैश्य एकता जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन की 50 मातृशक्ति की उपस्थिति रही।