उज्जैन, रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गढ़कालिका मंदिर एवं काल भैरव मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
महापौर द्वारा सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचकर भगवान काल भैरव का पूजन अर्चन विधि विधान से किया गया तत्पश्चात मंदिर परिसर में घूम कर मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु कहां गया साथ ही मंदिर परिसर में साफ सफाई,पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था की सुचारू रूप से व्यवस्था रखने को कहा गया,काल भैरव मंदिर क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की तादाद में बाहर से भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है इसलिए आवागमन का जो मार्ग है उसके लिए कुछ नया प्लान बनाया जाने हेतु एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे से दूरभाष पर चर्चा की गई साथ ही काल भैरव मंदिर के सामने बनाई जा रही पार्किंग के कार्यों का भी अवलोकन किया गया। तत्पश्चात आपके द्वारा गढ़ कालिका माता मंदिर पहुंचकर वहां पूजन अर्चन करने के पश्चात मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखने हेतु कहा गया।
निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह,श्री सुशील श्रीवास,श्री सुरेंद्र मेहर,श्री पुरुषोत्तम मालवीय,श्री संग्राम सिंह भाटिया उपस्थित थे।