उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने सुबह त्रिवेणी संग्रहालय स्थित बैठक कक्ष में महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा अब तक हुए निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये हैं कि द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की टाईम लाइन तैयार की जाये तथा सभी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने कहा है कि सभी प्रोजेक्ट हेड व इंजीनियर्स की बैठक बुलाकर निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा आने वाले सप्ताह में की जायेगी। उन्होंने आगामी 18 फरवरी को आयोजित किये जाने वाले शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी सहित स्मार्ट सिटी के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ द्वारा श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण के तहत किये गये निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई एवं द्वितीय चरण के चल रहे कार्यों के बारे में पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया गया। बैठक में श्री महाकाल लोक के पूर्ण हो चुके कार्यों के मेंटेनेंस को लेकर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि महाकाल लोक के मेंटेनेंस के लिये हाऊस कीपिंग, सुरक्षा व हार्टिकल्चर के बिन्दुओं को ध्यान में रखकर योजना बनाई जाना चाहिये। कलेक्टर ने बैठक के बाद ई-कार्ट से सम्पूर्ण महाकाल लोक का भ्रमण किया तथा चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री महाकालेश्वर मन्दिर जाकर यहां भी चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।