उज्जैन । प्रदेश के साथ-साथ आज उज्जैन नगर निगम में भी विकास यात्रा का शुभारम्भ हुआ। उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा में अलग-अलग स्थानों पर विकास रथ विगत वर्षों में हुए विकास की जानकारी के साथ लोगों के बीच निकला। उज्जैन दक्षिण विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधानसभा में विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, जनअभियान परिषद के श्री विभाष उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पार्षद श्री शिवेंद्र तिवारी, नगर निगम के पूर्व सभापति श्री सोनू गेहलोत, श्री विशाल राजौरिया व श्री जगदीश पांचाल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न वार्डों एवं कई स्थानों पर जाकर आमजन से सम्पर्क किया व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ नगर के विकास के बारे में जानकारी दी। कई स्थानों पर लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं व लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान किया गया। झोन क्रमांक-4 में विकास यात्रा के दौरान आम नागरिकों के द्वारा पुष्पवर्षा की गई।