उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर्व की तैयारिया जोर शोर से प्रारम्भ हो गयी है, इसी क्रम में गर्भगृह की चांदी की दीवारों, यंत्र, दरवाजों की सफाई व पॉलिश आदि का कार्य जोर शोर से चल रहा है। नई दिल्ली के बाबा महाकाल के सेवक, श्रद्धालु श्री सुशील शर्मा वर्षोँ से यह कार्य निःशुल्क, पूर्ण सेवा भाव व समर्पण के साथ कर रहे हैं. पॉलिशिंग व सफ़ाई का कार्य दोपहर 12.30 से प्रारम्भ होकर चार बजे तक चलता है इस दौरान गर्भ गृह में प्रवेश बंद रहता है.
श्री शर्मा ने बताया कि पॉलिशिंग का कार्य 01-02 दिवस में पूर्ण हो जावेगा!
परिसर स्थित कोटी तीर्थ कुंड की सफाई प्रारम्भ-
मन्दिर परिसर स्थित कोटीतीर्थ की सफाई भी शिवरात्रि के महापर्व के पूर्व की जाती है. वर्तमान में कुण्ड की सफाई प्रारंभ है. परिसर स्थित कुण्ड में सफाई के पूर्व कुण्ड को खाली कराया जाता है तथा मछलियों को अन्यत्र जलाशय में शिफ्ट किया जाता है!
कुण्ड सफाई का कार्य PHE विभाग के सहयोग से पूर्ण किया जाता है!