उज्जैन। समाजसेवी विजय सिंह गौतम ने अपने जन्मदिन पर पूरे परिवार के साथ खेड़ी हनुमान मंदिर पर हवन पूजन यज्ञ कर असहाय परिवार वालों को झुग्गी झोपड़ी में जाकर कंबल एवं शाल वितरण की निवास पर ग्राम बच्चे खेड़ा पर कार्यकर्ताओं समाजसेवियों पदाधिकारियों ने आकर स्वागत किया। घटिया के शासकीय अस्पताल में डॉ. वंदना मेम ने दूध की थेलिया एवं बिस्कूट वितरण करवाये घट्टिया में कानखेड़ी के मैदान में रक्तदान शिविर लगाया गया एवं क्रिकेट टूर्नामेंट मैच रखा गया जिसमें छ: टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर निजाम कुरैशी, नरेंद्र जाट, हरलाल मालवीय, मुकेश नंदेड़ा, प्रकाश धाकड़, चेतन धाकड़, विनोद बोडाना, शरद पटेल, राजा बंजारा, छोटू बंजारा, राहुल कछावा, पंकज वर्मा, श्रवण आनन्द बैरागी, विजय मालवीय, सिद्धार्थ यादव, मनीषसिंह, कालूबाबा, राजरोहित, विकास मालवीय, विकास शर्मा, लाल सिंह कुशवाह, भूपेन्द्र चौधरी, रवि बोड़ना, विनोद बोडाना आदि ने स्वागत किया। टूर्नामेंट में विजेता कप्तान जितेन्द्र सिंह ठाकुर उपविजेता आशीष बोड़ाना एवं रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। संचालन राजेश सारडा स्टार फोटोग्राफर ने किया। आभार विजय परमार और भरत पटेल ने जताया। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।