महापौर ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उज्जैन : महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत मुद्रा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दो पहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुद्रा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत वाहन रैली का आयोजन किया गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने परमेश्वरी गार्डन से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो विभिन्न मार्गो से होते हुए इंदिरा नगर चौराह पर समापन हुआ। वाहन रैली के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। मुद्रा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वाहन रैली में भागीदारी करने वाले प्रतिभागियों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।