उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां पूरे उत्साह से प्रारम्भ हैं,पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि “फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष तिथि पंचमी”अर्थात दिनांक 10 फरवरी से “शिव -नवरात्रि” पूजन प्रारम्भ होगा जिसमे प्रथम दिवस अर्थात 10 फरवरी को प्रातः काल चंद्रमौलेश्वरजी के पूजन के पश्चात कोटेश्वर, रामेश्वर जी का पूजन किया जाकर श्री महाकालेश्वर मंदिर गर्भगृह में शासकीय पुजारी श्री घनश्याम गुरु के आचार्यत्व में एकादशनी रूद्रअभिषेक के साथ शिव नवरात्रि महापर्व प्रारम्भ होगा, सांयकाल 3.00 बजे संध्या पूजन के पश्चात भगवान वस्त्र धारण करेंगे, आशीष गुरु ने बताया कि”शिव-नवरात्रि”का समय भगवान शिव के पुजन अर्चन, ध्यान- चिंतन -मनन, की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है.
मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने कहा कि प्रातः काल से होने वाले प्रत्येक दिवस के विशिष्ट पूजन होने से सांय 4.00 बजे तक गर्भगृह प्रवेश दर्शनार्थी गण हेतु बंद रहेगा, सांय 4.00 बजे के पश्चात दर्शनार्थी गण की सामान्य संख्या होने पर ही आमजन हेतु गर्भगृह दर्शन प्रारंभ किये जा संकेंगे यद्द्यपि सीमित संख्या में गर्भगृह दर्शन अभिलाशी
गर्भगृह दर्शन रसीद के साथ 9.00 बजे तक दर्शन हेतु गर्भगृह में जा सकेंगे!