उज्जैन। ग़ज़ल सम्राट स्व. जगजीतसिंह के जन्मदिन पर स्वरांजलि द्वारा कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में महफिल-ए-ग़ज़ल का आयोजन किया गया। तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, झुकी-झुकी सी नजर, प्यार का पहला ख़त, होश वालों को खबर, तुमको देखा तो ये ख्याल आया, सलोना सा सजन जैसी ग़ज़लों की स्वरलहरियां अभिरंग नाट्यगृह में प्रवाहित हुई। कार्यक्रम के अतिथि इंद्रसिंह बैस व विजय सोलंकी थे। वरिष्ठ संगीतज्ञ उमेश भट को जगजीतसिंह कला सम्मान प्रदान किया गया। संस्था अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि डॉ. परेश राय, राजेश सोहनी, विनय गुप्ता, राजेश जोशी, डॉ. नमिता शिर्के, माधुरी मेहता, वृशाली कुलकर्णी, राधा मेहता, कीर्ति मोदी, सुप्रिया बोथरा ने जगजीत सिंह की सुमधुर फिल्मी और गैर फिल्मी ग़ज़लों की प्रस्तुति दी। संचालन नितीन पोळ व डॉ. विनीता माहुरकर ने किया। तबले पर शरद माथुर व हार्मोनियम पर परमानंद गंधर्व थे।