उज्जैन, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित स्व.अटल बिहारी वाजपायी की 100वीं जयंती पर खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देश्यीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ों परियोजना का शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री के द्वारा पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और साथ ही 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन भी किया गया।
*अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन*
प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन कर प्रथम किश्त का वितरण किया गया जिसमे उज्जैन जिले में नवीन 12 पंचायत भवन उज्जैन दक्षिण विधानसभा में 3 घटिया विधानसभा में 2 महिदपुर ,बड़नगर में 1-1 तराना विधानसभा में 2 नागदा खाचरोद विधानसभा में 3 नवीन पंचायत भवन राशि रु 449.88 लाख के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का मत था कि पंचायत भवन, ग्राम पंचायत की सर्वाधिक मूल एवं महत्वपूर्ण अधोसरंचना है। इन भवनों की ग्राम पंचायतों के व्यवहारिक रूप से कार्य एवं दायित्वों के संवहन और कार्य संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने के लिये समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन एवं क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर पंचायत भवन स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।
इस दौरान उज्जैन में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अंबोदिया में किया गया। इसमें सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री सतीश मालवीय, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुँवर, श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, श्री सुधीर भाई गोयल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.वाजपायी की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इसके पश्चात सभी के द्वारा खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।