उज्जैन, उज्जैन यातायात पुलिस,आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड,राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, आरटीओ उज्जैन परिवहन विभाग और प्रशांती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के सहयोग से आवास यूथ सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 400 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में प्रशिक्षित किया गया और उन्हें हेलमेट वितरित किए गए।
*मुख्य उद्देश्यों पर जोर*
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें आदर्श वाहन चालक बनने के लिए प्रेरित करना था। आरटीओ संतोष मालवीय ने छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से आग्रह किया कि वे छात्रों के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुगम बनाएं।
यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार ने आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड की सीएसआर पहल के साथ राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी टीम के इस प्रशिक्षण कार्य की सराहना करते हुए सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा से संबंधित वास्तविक उदाहरणों से प्रेरित किया। यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने सभी सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से क्षेत्र में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने में सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां*
400 छात्रों को हेलमेट और सड़क सुरक्षा की पॉकेट बुक प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में ट्रैफिक वॉल्यूम सर्वे और रोड सेफ्टी ऑडिट के महत्व पर चर्चा की गई।
•लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया पर विशेष जानकारी दी गई।
•“सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” और “सर सलामत तो सब सलामत” जैसे नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने सुरक्षित वाहन संचालन और जागरूक नागरिक बनने का संकल्प लिया।