सखिमिलन ग्रुप द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया गया

करेली, तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक श्री जय नारायण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक के दिशा निर्देश से नवांकुर सखिमिलन महिलासँघ द्वारा स्थानीय शुभ नगर कालोनी के बच्चों एवम मातृशक्ति को घर की बनी हुई नर्सरी के तुलसीजी के पौधों का वितरण किया गया एवम तुलसीजी का हमारे दैनिक जीवन मे क्या महत्व है उसके बारे में बताया गया एवम सभी बच्चों से आग्रह किया की रोज तुलसी माता के समक्ष दीपक लगा कर प्रणाम करें।इस कार्यक्रम में सखिमिलन ग्रुप अध्यक्ष सौ.मीनू मण्डलोई , अंजू रघुवंशी प्रतिभा रघुवंशी , अल्ली रघुवंशी , डेजी रेखी , जसपाल छाबड़ा ,प्रज्ञा राजपूत , प्रतिभा रघुवंशी के साथ बच्चों एवम मातृशक्ति की उपस्थिति रही।