उज्जैन : नगर पालिक निगम बोर्ड द्वारा सदन की बैठक में वार्ड 12 स्थित मुल्लापुरा का नाम परिवर्तित कर मुरलीपुरा करने पर महापौर श्री मुकेश टटवाल का सम्मान किया गया।
निगम बोर्ड मे महापौर श्री मुकेश टटवाल के प्रयासों से वार्ड नंबर 12 स्थित मुल्लापुर का नाम भगवान कृष्ण की मुरली के रूप में मुरलीपुरा किया गया है। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि उज्जैन शहर के प्रमुख चौराहों पर आध्यात्मिक भव्य झांकियों का रूप दिया जाएगा नगर के अंदर प्रवेश द्वार पर झांकियों के रूप में भव्यता के साथ प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा, मुल्लापुर क्षेत्र में आने वाले सिंहस्थ 2028 में भगवान कृष्ण की बड़ी मुरली की झांकी चौराहे को सुसज्जित करेगी। इसके अंतर्गत स्थानिय समिति एवं नागरिकों द्वारा महापौर मुकेश टटवाल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत, पूर्व पार्षद श्री गिरीश शास्त्री, श्री सुनील डागर, मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत वर्मा, महामंत्री श्री मुक्तक गोस्वामी, श्री जीवन पटेल आदि उपस्थित थे।