उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के दूधतलाई क्षेत्र में नौ करोड़ 96 लाख रुपये लागत से निर्मित हुए श्रीकृष्ण-सुदामा कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री विवेक जोशी भी उपस्थित थे। इस मौके पर कॉम्पलेक्स के सामने जैन समाज द्वारा 11 हजार दीप प्रज्वलित किये गये थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जैन समाज की ओर से पुष्पहार से स्वागत किया गया।