उच्च शिक्षा मंत्री ने 4 आर उद्यान का लोकार्पण किया

उज्जैन : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अन्तर्गत नगर पालिक निगम द्वारा 4 आर तकनिक का उपयोग करते हुए उद्यान का सौंदर्यीकरण किया गया है जिसका लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया।
वार्ड क्रमांक 51 स्थित शुभम मांगलिक परिसर के सामने नगर निगम के उद्यान में नवाचार करते हुए 4 आर उद्यान वेस्ट टू वंडर पार्क जिसमें पुरानी सामग्रियों को पुनः उपयोग करते हुए उद्यान का सौंदर्यीकरण किया गया है। उद्यान का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, क्षैत्रिय पार्षद श्रीमती आशिमा सेंगर एवं नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों के साथ वार्डवासी उपस्थित रहे।