उज्जैन : शहर की समस्त प्राचीन धरोहर एवं ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों पर स्वच्छता एवं सुंदरता बनी रहे इसलिए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने शहरवासीयों से प्राचीन स्थलों एवं धरोहर के साथ ही टावर पर भी किसी भी प्रकार हो होर्डिंग फ्लेक्स नही लगाने की अपील की गई।
महापौर श्री टटवाल ने शहर के प्राचीन स्थलों एवं धरोहर की सुन्दरता बनाए रखने की अपील शहरवासियों से करते हुए कहां कि शहर के ऐसे प्राचीन स्थलों एवं धरोहर के ऊपर किसी भी प्रकार के शासकीय, अशासकीय, निजी रूप से होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पेम्पलेट इत्यादि ना लगाए। उज्जैन शहर एक धार्मिक शहर है साथ ही यहां कई ऐसे प्राचीन स्थल है जो शहर की सुंदरता में वृद्धि करते हैं उज्जैन शहर का मुख्य आकर्षण केंद्र टावर चौराहा जहां देखने में आता है कि सामाजिक संस्थाओं निजी संस्थाओं द्वारा अपने फ्लेक्स, होर्डिंग लगाए जा कर टावर की सुंदरता को प्रभावित करते हैं इसलिए अब से किसी भी प्रकार के होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर नहीं लगने दिए जाएंगे। यदि भविष्य में होर्डिंग, फ्लेक्स आदि लगे हुए पाए जाते है तो नगर निगम द्वारा सख्त रूप से चालानी कार्रवाई की जा कर सामग्रियां जप्त की जाएगी। महापौर श्री टटवाल ने फ्रीगंज के व्यापारियों से भी अपील की है कि वे अपने दुकानों के बाहर र्पोच में किसी भी तरह का अतिक्रमण नही करे एवं कट चौक को पार्किंग के लिए रखे, व्यापारी स्वयं अपनी सीमा में सामग्रीयां रख कर व्यापार करें तथा अतिक्रमण के स्वयं हटाए एवं शहर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में सहयोग करे।