उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन जिले के दौरे पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री 23 फरवरी को दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से रवाना होकर दोपहर एक बजे महिदपुर पहुंचेंगे। वे कॉलेज ग्राउण्ड पर बने हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे व मुख्य मार्ग पर पहुंचकर विकास रथ में सवार होकर विकास यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी तक पहुंचेंगे। इसके बाद कृषि उपज मंडी पर विकास यात्रा, रोजगार दिवस एवं मेले में आयोजित कार्यकम में शामिल होने के बाद वे शाम 3.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिदपुर में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा स्वरोजगार प्रारम्भ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्र प्रदान करेंगे।
680 करोड़ रुपये के 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 फरवरी को महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में 680 करोड़ रुपये की लागत के 10 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। निर्माण कार्यों में कालीसिंध नदी पर सामाकोटा डेम लागत 201 करोड़ रुपये, शिप्रा नदी पर हरबाखेड़ी डेम लागत 112 करोड़, जल जीवन मिशनअन्तर्गत जल निगम की 244 करोड़ लागत की परियोजना व 16 करोड़ की लागत से कस्बा महिदपुर की पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा कालीसिंध नदी पर बनने वाले 16 करोड लागत के पुल व प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत 12 करोड़ की लागत से इंदौख से बड़ौद मार्ग का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री महिदपुर नगर में 11 करोड़ की लागत से बन रहे 50 बिस्तरीय अस्पताल के नवीन भवन का शिलान्यास, झारड़ा में 20 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन का शिलान्यास, झारड़ा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का शिलान्यास व महिदपुर रोड में 38 करोड़ लागत से लगने वाले उद्योगों का शिलान्यास करेंगे।
प्रदर्शनी एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा
महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। इनमें मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत बड़नगर के समूह द्वारा वॉशिंग पावडर व अगरबत्ती, घट्टिया जनपद के समूह द्वारा बटिक प्रिंट व चूड़ी व राजस्थानी ड्रेस, खाचरौद जनपद के समूह द्वारा निर्मित फिनाइल, महिदपुर जनपद के समूह द्वारा निर्मित नमकीन मसाला, अचार, पापड़ तथा तराना जनपद के स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित बेग का प्रदर्शन किया जायेगा। इसी तरह रोजगार दिवस के अवसर पर विभिन्न रोजगार प्रदाताओं के स्टाल भी लगाये जा रहे हैं, जिन कंपनियों के स्टाल लगाये जा रहे हैं उनमें मेसर्स सिद्धि विनायक प्रोडक्ट्स, श्रीजी पैकर्स, पद्मा पॉलीटेक्स, बटिक प्रिंट्स, अलीशा फूड्स, कामधेनु इण्डस्ट्रीज एण्ड इलेक्ट्रीकल्स, मालवा प्लास्टिक क्लस्टर, पायोनियर इंजीनियरिंग व अवंतिका उद्योग समूह के रोजगार प्रदाता मौजूद रहेंगे। विकास यात्रा के दौरान मप्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों, जिनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, खादी ग्रामोद्योग, एमएसएमई, अनुसूचित जाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, हस्त शिल्प आदि विभागों की रोजगार योजनाओं में उज्जैन जिले में वर्ष 2022-23 वर्ष में लाभान्वित किये गये हितग्राहियों में से कुछ हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र मुख्यमंत्री वितरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में वर्ष 2022-23 में उक्त विभागों द्वारा कुल 61830 हितग्राहियों को 521 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।