उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कर वसूली के लिए अब घर-घर डिजिटल वैन पहुंचेगी। बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निगम मुख्यालय से डिजिटल वैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। नागरिक इस डिजिटल वैन के माध्यम से अपना सम्पत्ती एवं जलकर जमा कर सकेंगे।
करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम द्वारा एचडीएफसी बैंक के माध्यम से डिजिटल वैन तैयार करवाई गई है। बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने डिजिटल बैन को हरि झंडी दिखाकर कर वसुली के लिए रवाना किया गया। महापौर श्री टटवाल ने बताया की नगर निगम द्वारा करदाताओं की सुविधा के लिए डिजिटल वैन तैयार करवाई गई है, नागरिक इस वैन में अपना सम्पत्तिकर, जलकर इत्यादी कर जमा कर सकेंगे। इस वैन में डेबिट, क्रेडिट कार्ड एवं क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन राशि जमा करने की सुविधा रहेगी साथ ही तत्काल रसीद भी प्राप्त हो सकेगी। इससे करदाताओं को कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, राजस्व समिति प्रभारी डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, श्री अनिल गुप्ता, अपर आयुक्त श्री राधेश्याम मंडलोई के साथ ही एचडीएफसी बैंक से श्री अंकित ओझा, श्री योगेश जाधव, श्री कार्तिक टटवाल, श्री निर्मित निगम उपस्थित थे।