उज्जैन: वार्ड क्रमांक 49 अंतर्गत वेद नगर स्थित नगर निगम द्वारा संचालित आनंद भवन के प्रथम तल को योगाभ्यास के लिए एवं भुतल को कार्यक्रम के लिए सशुल्क दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान दिए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 49 के विभिन्न क्षैत्रो का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था के साथ-साथ नालो की भी सफाई कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि रहवासियों एवं मल्टी में निवासरत नागरिकों द्वारा नालों में ही कचरा फेंका जा रहा है महापौर श्री टटवाल ने अधिकारी को निर्देशित किया कि नागरिको को समझाईश दे की खुले में कचरा ना फेंके कचरा निगम द्वारा संचालित कचरा कलेक्शन वाहन में ही डाले, यदि फिर भी समझाईश के बाद भी खुले में कचरा फेंकते पाए जाए तो संबंधित पर सख्त चालानी कार्यवाही करें। वार्ड में भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन के आगे तक अवैध रूप से निर्माण करते हुए पार्किंग बनाई गई इसे भी हटाया जाए।
महापौर द्वारा वेद नगर स्थित निगम द्वारा संचालित आनंद भवन का निरीक्षण भी किया गया यहां महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि जिम के जिर्ण शिर्ण उपकरण का संधारण कार्य करवाया जाए, लाइब्रेरी में साफ, सफाई रखते हुए अखबार एवं किताबों को व्यवस्थित रखा जाए। आनंद धाम में किताबें पढ़ने के लिए आने वाले वृद्धजनों के लिए नई धार्मिक एवं आध्यात्मिक किताबें उपलब्ध करवाई जाए। आनंदधाम में बिना अनुमति के किसी को भी कार्यक्रम के लिए नहीं दिया जाए एवं प्रथम तल पर जो बड़ा हाल बना हुआ है इसे योगा कराने वालों को दिया जाए ऐसा प्रस्ताव बनाया जाए साथ ही सशुल्क को रुप से सारी व्यवस्थाएं की जाए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आभा कुशवाहा, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री हर्ष जैन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री मुकुल मेश्राम, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे उपस्थित थे।