नक्काशीदार चांदी का मुकुट भगवान श्री महाकाल को किया समर्पित

उज्जैन, वैशाली नगर, नई दिल्ली से आये श्रद्धालु श्री अनिल शुक्ला ने प. श्री राजेश व्यास जी की प्रेरणा से 03 किलो 320 ग्राम बजन का सुन्दर , ॐ, स्वस्तिक, त्रिशूल आदि का नक्काशीदार चांदी का मुकुट भगवान श्री महाकाल को समर्पित किया !

क्रिकेटर के एल राहुल व अथिया शेट्टी जी ने बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया!