उज्जैन । सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कर्नाटक के बेलगांवी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वी किश्त का किसानों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में आठ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत बतौर 13वी किश्त के रूप में 16 हजार करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया गया।
इस दौरान उज्जैन के प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान, उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक, एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा हितग्राही किसान मौजूद थे।
सभाकक्ष में अतिथियों के द्वारा बेलगांवी में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा किसानों को सम्बोधित किया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन जिले के लगभग दो लाख से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत दो हजार रुपये की 13वी किश्त का हस्तांतरण किया गया। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से अतिथियों के द्वारा घट्टिया तहसील के ग्राम बांदका के किसान श्री विक्रम, नागदा तहसील के ग्राम भीलसुड़ा के किसान प्रभुलाल, तराना तहसील के ग्राम मल्लुपुरा के किसान मेहरबान, महिदपुर तहसील के ग्राम खेड़ाखजुरिया के किसान वीरेंद्रसिंह परिहार तथा बड़नगर तहसील के ग्राम बालोदालक्खा के किसान भरतलाल को 2-2 हजार रुपये की राशि के चेक प्रदाय किये गये।