सिंहस्थ मेला क्षेत्र के अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही होगी

उज्जैन । 2016 के बाद सिंहस्थ क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण कार्यों को चिन्हित करने के बाद अब इनको तोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने आज टीएल बैठक में जिले के सभी एसडीएम एवं नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके कार्य क्षेत्र में 2016 के बाद बनी हुई अवैध कॉलोनी को चिन्हित कर उन पर भी कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने कहा है कि भविष्य में यदि कोई अवैध कॉलोनी निर्मित होती है तो सम्बन्धित एसडीएम एवं सीएमओ इसके लिये सीधे जिम्मेदार होंगे।