उज्जैन: पोर्च की अनुमति नागरिकों के आवागमन एवं सुविधा के अनुसार होती है जहां वर्तमान में पोर्च में अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है ऐसे अतिक्रमणों को तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाने के निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिए।
फ्रीगंज क्षेत्र उज्जैन शहर का हृदय स्थल है यहां पर आने वाले नागरिकों के लिए सभी सुविधा मुहैया कराया जाना नगर निगम के साथ-साथ यहां के व्यापारियों का भी उत्तरदायित्व है इसलिए यह क्षैत्र इतना सुंदर एवं व्यवस्थित होना चाहिए कि यहां आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाएं इसके लिए व्यापारियों का सहयोग नितांत रूप से आवश्यक है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बुधवार को झोन क्रमांक 04 एवं 05 की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्रीगंज क्षैत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, पोर्च का निर्माण नागरिकों के आवागमन एवं सुविधा के लिए किया गया है, जिन लोगो द्वारा पोर्च में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है ऐसे अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने झोन क्रमांक 4 एवं 5 की समीक्षा बैठक झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय एवं झोन के अधिकारीयों के साथ संयुक्त रूप से करते हुए झोन अन्तर्गत आने वाले वार्डो में किए जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्देशित किया कि वार्डो में समुचित सफाई व्यवस्था बनी रहे, पथ प्रकाश व्यवस्था का समय-समय पर आवश्यक संधारण किया जाए, वार्डो के उद्यानों का आवश्यक रख रखाव के साथ ही संधारण करवाया जाए। झोन कार्यालयों में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
फ्रीगंज क्षैत्र में पोर्च के अतिक्रमण के संबंध में चर्चा करते हुए महापौर श्री टटवाल ने अधिकारियों से कहां कि पोर्च में सामान रख कर या किसी अन्य तरीके से कतिपय लोगो द्वारा अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी अनुमति नही है, उन्हे सख्ती से कार्यवाही करते हुए हटाया जाए, नगर निगम द्वारा कुछ नियम बनाए गए है यह सभी के लिए समान रूप से लागू होते हैं यदि कोई भी नियम विरूद्ध अतिक्रमण करते है तो उस पर सख्ती से कार्यवाही की जाए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, श्री जितेंद्र श्रीवास्तव के साथ ही झोन के सहायक यंत्री, उपयंत्री, आदि उपस्थित थे।
व्यापारी एसोसिएशन के साथ बैठक
झोन समीक्षा बैठक पश्चात महापौर श्री टटवाल द्वारा फ्रीगंज क्षेत्र के व्यापारी एसोसिएशन के साथ पोर्च, कटचौक को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर द्वारा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि फ्रीगंज क्षेत्र को ऐसा सुव्यवस्थित सुगम एवं सुंदर बनाना है कि यहां आने वाले नागरिकों को एक अलग अनुभूति का एहसास हो सके। व्यापारियों द्वारा किए गए पोर्च के अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए, पोर्च में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व्यापारियों द्वारा भी महापौर को विश्वास दिलाया गया कि निश्चित रूप से शहर की स्वच्छता के साथ-साथ सुंदरता का भी ध्यान रखा जाएगा। पोर्च पर जो अतिक्रमण है तो उसे तत्काल हम लोगों द्वारा हटा लिया जाएगा हम सभी सकारात्मक सोच एवं सहयोग से उज्जैन शहर के नागरिकों साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सकारात्मक संदेश जाएगा इस अभियान में हम सभी व्यापारी एसोसिएशन के सदस्य आपके साथ हैं बैठक में पार्षद श्री अनिल गुप्ता, फ्रीगंज व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, एवं एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।