उज्जैन, सिवनी नगर मध्य प्रदेश से आये श्रद्धालु श्री धर्म नारायण तिवारी ने स्वामी वीतरागानंद जी महाराज जी की प्रेरणा से 05 किलो 340ग्राम बजन (मूल्य रु चार लाख आठ हजार पाँच सौ दस) का सुन्दर मुकुट, नर मुंड की माला, नक्काशीदार चांदी का मुकुट आदि भगवान श्री महाकाल को समर्पित किया!