विक्रमोत्‍सव 2023 : भजनामृत उत्सव का फाइनल श्रीमती सुनीता गंगोलिया एवं टीम ने जीता

उज्‍जैन, भारत उत्‍कर्ष, नवजागरण और वृहत्‍तर भारत की सांस्‍कृतिक चेतना पर एकाग्र *विक्रमोत्‍सव 2023 (विक्रम सम्‍वत् 2079)* अंतर्गत कालिदास अकादमी परिसर में तीन दिवसीय *भजनामृत उत्सव* का फाइनल मुकाबला श्रीमती सुनीता गंगोलिया एवं टीम ने जीता। द्वितीय पुरस्कार श्रीराम कृष्ण भजन मंडली-किशनपुरा के नाम रहा तथा तृतीय स्थान पर श्रीराम भक्त मंडल- उज्जैन रही। सभी विजेता मंडलियों को माननीय डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा, मंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर आयी मंडली को 31 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आयी मंडली को 21 हजार तथा तृतीय नंबर पर आयी टीम को 11 हजार रुपये की सम्मान राशि का चेक और स्मृति चिन्ह दिया गया। डॉ. मोहन यादव ने मंच से घोषणा करते हुए कहा की 2 सीनियर सिटीजन टीमों को 11-11 हजार की सम्मान राशि तथा अन्य फाइनल की 5 टीमों को 5-5 हजार का पुरस्कार राशि दी जाती है। इसके साथ ही सभी प्रतिभागी मंडलियों को 2100 रुपये देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक सदस्यों अर्चना परमार, अर्चना तिवारी, सुंदरलाल मालवीय व विशाल ने मंच पर आकर अंतिम फैसला सुनाया।
विजेता भजन मंडलियों को सम्मानित करने से पहले माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी भजन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी है मैं सभी कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
इस मौके पर भजनामृत उत्सव के संयोजक श्री कपिल यार्दे, रिदम सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष श्री नरेश शर्मा, कवि दिनेश दिग्गज, अहमदाबाद से आये भीम सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मालूम हो कि फाइनल में 10 मंडलियों के बीच मुकाबला था। जिसमें अवंतिका भजन मंडली-ऋषिनगर, सुनीता गंगोलिया एवं टीम, गुरु कृपा भजन मंडल-मालीपुरा, श्रीराम भक्त मंडल- उज्जैन, श्रीरामकृष्ण भजन मंडल-किशनपुरा, सद्गुरु भजन मंडल-इंदौर,कबीर भक्त मंडल-नागझिरी, श्री गुरु कृपा मंडल- बकानिया, भजन संध्या ग्रुप-ऋषिनगर, संदीप गहलोत एवं टीम शामिल थी।