उज्जैन: नगर निगम द्वारा शनिवार को कमला ट्रेडर्स के सुरज नगर स्थित गोदाम पर प्रतिबंधित पॉलिथिन पाई जाने पर कार्यावाही करते हुए गोदाम को सील किया गया था। देर रात्रि कमला टेªडर्स के जितेन्द्र हेमनानी उर्फ जीतु के साथ अन्य लोगो द्वारा सील किए गए गोदाम का ताला तोड वहां से सामग्री निकाली गई, जिस पर नगर निगम द्वारा थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन लिखा गया है तथा शेष सामग्री को जप्त कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।
वार्ड क्रमांक 29 सूरज नगर पर नगर निगम द्वारा शनिवार को बड़े पैमाने पर अमानक स्तर की पॉलिथीन का भंडारण पाया गया था जिसे नगर निगम द्वारा सील किए जाने की कार्यवाही की गई थी शनिवार देर रात्रि कमला ट्रेडर्स के जितेन्द्र हेमनानी के साथ अन्य लोगो द्वारा सील किए गए गोदाम पर पहुंच कर वहां पदस्थ गार्ड को डरा धमाका कर भगा दिया गया एवं सील गोदाम का ताला तोड़ सामग्री निकाल कर ले गये। सूचना मिलने पर अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता स्थल पर पहुचे एवं संपूर्ण सामग्री को जप्त करने की कार्यवाही की गई तथा संबंधित के विरूद्ध शासकीय कार्य मंे बाधा डालने पर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया।
उपायुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बड़े स्तर पर जप्त की गई अमानक पॉलिथीन को नष्ट नहीं किया जाएगा इसका उपयोग स्वच्छता अभियान अंतर्गत नवाचार करते हुए रोड निर्माण किए जाने में किया जाएगा
कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री मुकुल मेश्राम, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सोनू पटोना, दरोगा अब्दुल हमीद, मेट अंकित झांझोट उपस्थित थे।