avantikamail.com
उज्जैन । उज्जैन जिले में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 7 मार्च की प्रात: तक घट्टिया में 2, खाचरौद में 7, नागदा में 2 और माकड़ोन तहसील में 2 मिमी हल्की बारिश हुई है। इस प्रकार जिले में औसत चौबीस घंटे में 1.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।