उज्जैन। नारायणाधाम में फूलों की होली एवं चल समारोह बैंडबाजे, ढोल ढमाकों, डीजे के ऊपर भजनों के ऊपर नृत्य करते हुए सभी जाति स्वजाति के आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में परिवार सहित उपस्थित हुए समाजसेवी विजयसिंह गौतम पूरी मित्र मंडली के साथ शामिल हुए। १५१ क्विंटल फूलों की होली, गुलाल के साथ खेली गई। समिति के पदाधिकारीगणों ने पूरी व्यवस्था संभाली। मानो ऐसा लग रहा था, जैसे कि मथुरा, वृंदावन जैसा माहौल देखने को मिला। महाआरती के बाद भी श्रद्धालुजनों, भक्तजनों का दर्शन करने का तांता लगा रहा। जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।