उज्जैन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश से पधारे श्रद्धालु गण अजय कुंवर जी, विमला यादव जी ने भगवान श्री महाकाल की सेवा में 51 kg वजन का पीतल का बड़ा घंटा भेँट किया जिसे कोठार शाखा में जमा किया जाकर विधिवत रसीद प्रदन की गयी!
श्रद्धालुगण ने बताया कि वे वर्ष में तीन चार बार बाबा के दर्शन हेतु उंज्जैन आते हैं व उन्हे अंतर्मन से इसकी प्रेरणा हुई जिसके फलस्वरूप यह भेंट मंदिर में अर्पित की गई!