कायस्थ समाज ने घर घर में कलम दवात की पूजा कर चित्रगुप्त मंदिरों में की महाआरती

उज्जैन। रंगों के त्यौहार होली के बाद भाई बहन के अटूट विश्वास प्रेम समर्पण के प्रतीक भाई दूज पर्व को कायस्थ समाज ने गुरुवार को बड़ी धूमधाम से मनाया । समाज के घरों में कलम दवात की पूजा कर बहन ने भाई को माथे पर टीका लगाया और अपने हाथो से भाई को भोजन परोसा तो भाई ने भी बहन का साथ निभाने का वादा कर उपहार दिया । इसी के साथ सभी चित्रगुप्त मंदिरों में हवन पूजन एवं महाआरती की गई ।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव एवं श्री चित्रगुप्त महिला जागृति मंडल की अध्यक्ष अनुपमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि होली के एक दिन बाद आने वाली यमद्वितीया को भाई दूज के रूप में मनाया जाता है इस दिन कायस्थ समाज के आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा का विशेष महत्व रहता है जो भी व्यक्ति यम द्वितीया के दिन धर्मराज व चित्रगुप्त जी का पूजन करता है उसके पापों का नाश हो जाता है । होली के बाद आने वाली भाई दूज के दिन कायस्थ समाज के घरों में कलम दवात का भी पूजा अर्चना कर आरती की व बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगकार भोजन कराया । साथ ही सभी चित्रगुप्त मंदिरों में आरती व प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ ।

चित्रगुप्त मन्दिरों में की गई साज सज्जा दिन भर रही रौनक ………

गुरुवार को कायस्थ समाज द्वारा आराध्य भगवान चित्रगुप्त के सभी मंदिरों में प्रातः से ही हवन पूजन एवं महारती तथा महाप्रसादी का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहेगा । सभी मंदिरों में मंदिर समिति की ओर से आरती वा प्रसाद की व्यवस्था की गई जिसके अंतर्गत प्रातः सर्वेश्वर धाम भारतीय ज्ञान पीठ परिसर , क्षिप्रा तट स्थित श्री चित्रगुप्त घाट पर तथा शाम को अंकपात स्थित श्री चित्रगुप्त धाम व चक्रतीर्थ स्थित चित्रगुप्त न्याय मंदिर एवम विद्या नगर , ऋषि नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर आरती की गई । साथ ही नागदा ,बड़नगर ,खाचरोद ,तराना महिदपुर तथा घट्टिया आदि तहसील स्तर पर भी समाज जनों ने बड़ी धूम धाम से भगवान चित्रगुप्त जी की आराधना की ।
मनाया फागोत्सव खेली होली ……….

श्री चित्रगुप्त महिला जागृति मंडल की अध्यक्ष अनुपमा श्रीवास्तव व चेतना श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिला दिवस व फाग उत्सव मनाया । सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन कर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की महा आरती की । इस अवसर पर उर्मिला श्रीवास्तव , गीता सक्सेना , अनुपमा श्रीवास्तव ,चेतना श्रीवास्तव , शशिराज भटनागर , सरला श्रीवास्तव , पद्मा श्रीवास्तव , सरोज श्रीवास्तव ,आशा श्रीवास्तव , पूजा सक्सेना , कल्पना श्रीवास्तव ,, प्रेमलता श्रीवास्तव , भावना श्रीवास्तव ,पल्लवी श्रीवास्तव, आभा रानी श्रीवास्तव , आशा निगम ,छाया सक्सेना, शोभा श्रीवास्तव , सचिता श्रीवास्तव , ज्योति श्रीवास्तव आदि उपस्थित रही ।