उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जलवायु परिवर्तन तथा स्थानीय प्रतिरोध क्षमता आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दिनांक 10 एवं 11 मार्च 2023 को आयोजित दो दिवसीय बैठक में शामिल हुए।
दिनांक 10 एवं 11 मार्च 2023 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन तथा स्थानीय प्रतिरोध क्षमता आपदा जोखिम न्यूनीकरण की तृतीय बैठक का शुभारंभ मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया जिसमें केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय की गरिमामय उपस्थिति रही। बैठक में उज्जैन महापौर श्री मुकेश टटवाल भी शामिल हुए। बैठक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जलवायु परिवर्तन के विषय में विस्तृत रूप से अपना अभिभाषण दिया गया साथ कि युवाओं को अधिक से अधिक इसमें जोड़ा जा कर उन्हें भी आगे बढ़ाया जाए साथ ही प्रत्येक जिला स्तर पर एक समिति भी गठन की जाकर इसकी निगरानी करे।