कल रंगपंचमी पर होगा रापटरोलिया, गोपाल मंदिर पर टमाटर से होली खेलेंगे शहरवासी

उज्जैन- मथुरा वृंदावन की तर्ज पर उज्जैन के गोपाल मंदिर पर स्वर्णिम भारत मंच के बैनर तले प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगपंचमी पर रापट रोलिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । बरसो पहले गोपाल मंदिर पर होली खेली जाती थी धीरे धीरे सारे आयोजन शहर के बाहर होने लगे जिसके कारण भगवान श्री कृष्ण के आंगन में सन्नाटा रहता था । कुछ वर्षो से स्वर्णिम भारत मंच ने इस परंपरा को शुरू करते हुए रंगपंचमी पर मालवी रापट रोलिया का आयोजन प्रारंभ किया है।
कार्यक्रम संयोजक जैकी ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार स्वर्णिम भारत मंच द्वारा देशी होली खेलने हेतु शहरवासियों के लिए द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण के आंगन गोपाल मंदिर पर रापट रोलिया कार्यक्रम रंगपंचमी पर किया जाएगा ।

बरसाना की तरह गोपाल मंदिर पर भी खेलेंगे शहरवासी होली ….. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत मंच द्वारा गोपाल मंदिर पर रंगपंचमी का उत्सव मनाने के लिए बरसो पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए रापट रोलिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूरी तरह से देशी होली खेली जाएगी । रविवार सुबह 9 बजे दोपहर 3 बजे तक रापट रोलिया में हजारों की तादाद में लोग गोपाल मंदिर पर होली खेलने आयेंगे । पूरे शहर में स्वर्णिम भारत मंच का यह एकमात्र ऐसा आयोजन है जिसमे टमाटर की होली खेली जाती है ।
दिनेश श्रीवास्तव , जितेंद्र बैरागी , अनुपमा श्रीवास्तव ,अभय नरवरिया ,नरेंद्र मालवीय , चेतन श्रीवास्तव , अशीष अष्ठाना, दीपक जाट, मनोज बैरागी ,शुभम नरवरिया, तरूण चौरसिया, हितेश जैन, राहुल मोदी, युवराज सिंह पंवार, हेमंत सिंह डाबी, मोनू पाठक, हर्ष नरवरिया, रीता नरवरिया, अभिषेक पंवार, संजय श्रीवास्तव, राधेश्याम परमार, विनय रायकवार , विष्णु मीणा, राज त्रिवेदी, ओमप्रकाश गुप्ता, मोहन बैरागी, पप्पू मथुरिया,अजय कौशल, संजय लोधी, सोनू जायसवाल, रवि पंचाल, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।