वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा गैर निकलने के रूट का भ्रमण कर स्वयं किया गया मुआयना

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री अभिषेक आनंद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ इंद्रजीत बाकलवार के मार्ग दर्शन में शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक /अनुविभागीय अधिकारी गण व थाना प्रभारियो द्वारा थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले गैर कार्यक्रम को लेकर संचालकों के साथ बैठक की गई। जिसमे रंगपंचमी पर गैर निकलने के रूट मार्ग में आने वाले संवेदनशील स्थानों/धार्मिक स्थलों की मर्यादा का पूरा ध्यान रखा जाने एवं संवेदनशील स्थानों, मोहल्लों एवं धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं ।
इसी क्रम में समस्त वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा थाना प्रभारीगण व टीम के साथ पैदल चल कर गैर निकलने वाले रूट मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना भी किया गया !