रंगपंचमी त्यौहर पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा रंगपंचमी त्यौहार को शांतिपूर्वक रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु समस्त वरिष्ठ अधिकारिगणो एवम् थाना प्रभारीगणो को रंगपंचमी के त्यौहार पर गैर संचालकों की मीटिंग लेने व गैर निकलने वाले मार्गो पर भ्रमण कर मौका मुआयना करने के साथ फ्लैग मार्च निकालने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) *डॉ इंद्रजीत बाकलबार* के मार्गदर्शन में शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक गण तथा समस्त थाना प्रभारीगण थाने बल एवं रक्षित निरीक्षक श्री *जयप्रकाश आर्य* जिला पुलिस लाइन बल के साथ समस्त बल को हरीफाटक ब्रिज के पास एकत्रित किया गया तथा समस्त बल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) द्वारा स्वयं ब्रीफ किया गया।
ब्रीफिंग पश्चात कुल शासकीय 18 वाहनों का बड़ा काफिला फ्लैग मार्च के रूप में *हरिफाटक -एकता नगर मंछामन गणेश मंदिर- नानाखेडा चौराहा-सी-21 मॉल-ट्रेजर बाजार- बिरला हॉस्पिटल तिराहा तारा मण्डल रोड बसंत विहार-लालगेट इंजिनियरिंग – कॉलेज-32 वी वाहिनी के सामने क्षिप्रा विहार-नागझिरी थाना रोड सेफी पम्प चौराहा- पाईप फैक्ट्री चौराहा-भरतपुरी तिराहा लोटस तिराहा दमदमा सेठीनगर- लक्ष्मीनगर-गोपालपुरा ब्रिज-पाण्डयाखेडी चौराहा पंवासा- शंकरपुर- पुनः वापसी पाण्डयाखेडी चौराहा-सेंटपाल – स्कूल- दरगाह मण्डी तिराहा- इंदिरानगर चौराहा- ईदगाह अंकपात मार्ग-निकास चौराहा- खजूरवाली मस्जिद- केडीगेट- जूना सोमवारिया दानीगेट ढाबा रोड तेलीवाडा- बियाबानी चौराहा- बीमा चौराहा- कोयला फाटक चौराहा- चामुण्डा माता चौराहा- इंदौर गेट तिराहा- हरिफाटक टी- बेगमबाग नलियाबाखल मदार गेट- घी मण्डी दौलतगंज- नई सडक- कंठाल चौराहा सतीगेट छत्रीचौक- गोपाल मंदिर- गुदरी चौराहा- कोट मोहल्ला चौराहा- बेगमबाग- हरिफाटक टी- हरिफाटक चौराहा* पर समाप्त हुआ।
शहरवासी शांतिपूर्वक निर्विघ्न होली का त्योहार मना सके इसलिए उज्जैन पुलिस द्वारा धुलेड़ी होली/होली के त्यौहारों पर भी हुडदंगियो/उत्पातियों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो कार्यवाही करते हुए 4000 वाहनों को चैक किया जाकर 207 वाहनों पर चालानी कर वाहनों को जप्त कर प्रकरण तैयार किए जाकर माननीय न्यायालय पेश किए जाकर शहर वासियों के त्यौहारों को निर्विघ्न संपन्न कराने में शानदार भूमिका निभाई गई उसी प्रकार रंगपंचमी त्यौहार पर भी उज्जैन पुलिस की सख्त जारी रहेगी , उज्जैन पुलिस रंगपंचमी के त्यौहार को भी सुगम व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है ।

🙏🏻 *उज्जैन पुलिस की अपील* 🙏🏻
*उज्जैन पुलिस की आम जनता से अपील है कि रंगपंचमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आपसी सौहार्द व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे।*