विधानसभा अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने मंत्री डॉ.यादव के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की

उज्जैन । बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री संजय पाठक और श्री रमेश मेंदोला ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के निवास स्थल पर पहुंचकर मंत्री डॉ.यादव की माताजी स्व.श्रीमती लीलाबाई पूनमचंद यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इनके द्वारा स्व.श्रीमती लीलाबाई यादव के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही मंत्री डॉ.यादव के पिताजी श्री पूनमचंद यादव से भेंट की और उनका हालचाल जाना।