उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सोमवार को रूद्र सागर स्थित विक्रम टीले का निरीक्षण करते हुए कहां कि विक्रम टीला पर्यटन की दृष्टि से अति सुन्दर स्थान है यहां बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं का आगमन होता है जो उनके लिए आकर्षण का केन्द्र है, यहां सम्राट विक्रमादित्य के शासन काल की व्यवस्थाओं को दर्शाते हुए उनके नौ रत्नों के साथ दरबार को बनाया गया है इसका व्यवस्थित रूप से रख रखाव किया जाए। महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि विक्रम टीले का आवश्यक संधारण कार्य करवाया जाएं साथ ही यहां सफाई व्यवस्था सुचारू बनी रहे ऐसा प्रयास किया जाए। महापौर श्री टटवाल ने कहां कि यहां की प्रतिमाओं का संधारण कार्य करवाते हुए उनका रंग रोगन किया जाए तथा सौन्दर्यीकरण के कार्य करवाए जाएं एवं आवश्यकता अनुसार प्रकाश व्यवस्था की जाएं।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि गुड़ी पड़वा नगर गौरव दिवस के अवसर पर विक्रम टीले पर सूर्य को अर्ध्य देकर हिन्दु नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा, तथा नागरिकों का मंगल तिलक लगाकर गुड, धनिया, नीम की पत्ती खिलाकर स्वागत किया जाएगा एवं विभिन्न भजन मण्डलीयों द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री सुशील श्रीवास, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल, उद्यान विभाग प्रभारी श्रीमती विधु कौरव आदि अधिकारी उपस्थित थे।