आज किया जाएगा विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के कार्यालय का शुभारंभ

उज्जैन: विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का पुनित आयोजन दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर किया जाएगा। कथा की व्यवस्था के लिए बुधवार को विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के कार्यालय का शुभारंभ मुरलीपुरा क्षेत्र बड़नगर रोड पर प्रातः 11.30 बजे किया जाएगा।
04 अप्रैल से होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से शिवमहापुरण का पुनित आयोजन मुरलीपुरा क्षेत्र बड़नगर रोड पर किया जा रहा है। शिवमहापुराण कथा की व्यवस्थाओं के लिए बुधवार को कथा की व्यवस्थाओं के लिए विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के कार्यालय का शुभारंभ गुड़ीपड़वा नववर्ष के पावन अवसर पर किया जाएगा।