उज्जैन। गुड़ी पड़वा के अवसर पर समाजसेवी विजयसिंह गौतम मित्र मंडली द्वारा सूर्य देव को जल चढ़ाया गया। पूजन हवन मंत्रोपचार के साथ पं. प्रेमपुजारी के सान्निध्य में ध्वज मंदिर के शिखर पर चढ़ाया गया। भगवान को सिर पर रख मंदिर प्रांगण में चल समारोह निकाला गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। समाजसेवकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पवन गोयल, नंदकिशोर पांचाल, केशर सिंह आंजना, विक्र म शर्मा, ईश्वर सिंह, नरेन्द्र जाट सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।